नीतियाँ व शासनादेश

मुख्य पृष्ठ  »  उत्तर प्रदेश में निवेश  »  नीतियाँ व शासनादेश

अपनी विशाल क्षमताओं का लाभ लेते हुए, उत्तर प्रदेश राज्य एक “सक्षम नीति फ़्रेमवर्क”को प्रोत्साहित करने में सक्रिय रूप से लिप्त रहा सतत विकास व रोज़गार सृजन हेतु ताकि निवेश आकर्षित किया जा सके | 20 से अधिक क्षेत्र विशिष्ट नीतियों के साथ, राज्य उदयमिता तथा नवाचार को पोषित करने के साथ साथ “मेक इन इंडिया” को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखता है

उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022

एफडीआई, फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनियों की निवेश प्रोत्साहन नीति 2023

शासनादेश उत्तर प्रदेश सरकार की छवि
शासनादेश
उत्तर प्रदेश सरकार