श्री अभिषेक प्रकाश (आईएएस)
मुख्य कार्यपालक अधिकारी
इन्वेस्ट यूपी
प्रिय निवेशको,
उत्तर प्रदेश को अपने व्यापारिक गंतव्य के रूप में चयनित करने हेतु धन्यवाद | इन्वेस्ट यूपी निवेश प्रोत्र्साहन व सुविधायन हेतु आधिकारिक एजेंसी है जो राज्य में निवेश को आकर्षित करने तथा राज्य भर में निवेशकों को सुविधा प्रदान करती है | हमारा लक्ष्य प्रदेश में नए निवेश को प्रोत्साहित करना, व्यापार अनुकूल तंत्र का होना सुनिश्चित करना तथा इसके बदले राज्य के लोगों की जीवन गुणवत्ता तथा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है | हम आपको एक पेशेवर तथा समयबद्ध सेवा की ऊर्जस्वी संरचना निर्णय लेने की पूरी प्रक्रिया के दौरान प्रदान करते हैं । निवेशक की आवश्यकताओं को पूरा करने के दृष्टिगत हम सामान्य तथा उद्योग संबंधी सूचनाएँ प्रदान करते हैं , उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के लिए उनकी समस्याओं को उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य जन निकायों, संस्थानों व संगठनों में उचित स्तर पर उठा कर परामर्शी सेवाएँ प्रदान करते हैं । हम पारदर्शिता व तीव्र प्रत्युत्तर के माध्यम से अपने ग्राहकों के साथ मैत्रीपूर्ण व दयालुतापूर्ण दृष्टिकोण का पालन करते हैं । गंगा के उपजाऊ मैदान में स्थित उत्तर प्रदेश के पास निवेश की अपार संभावनाएं हैं । देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश 240 मिलियन जनसंख्या के साथ एक बहुत बड़े उपभोक्ता आधार का गृह है । यहाँ भूमि की प्रचुर उपलब्धता, कार्यबल तथा प्राकृतिक संसाधन व्यापार अनुकूल नियामक व्यवस्था के अभिन्न अंग हैं । विश्व स्तरीय अवसंरचना तथा नीति निर्धारण के अतिरिक्त राज्य कौशल विकास, नवाचार, प्रगतिशील संस्थाओं के निर्माण तथा सुशासन पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है ।
राज्य द्वारा अपनी नीतियों के सुदृढीकरण, व्यापार परिदृश्य में परिवर्तन तथा सक्रिय शासन में आगे बढ्ने के साथ ही इन्वेस्ट यूपी उत्तर प्रदेश में आपके व्यापारिक हितों को भविष्य की वास्तविकता में बदलने के लिए सहायता कार्यों में तल्लीन है । “