राज्य सरकार के पूर्व क्रियाशील प्रारम्भों तथा निवेश-अनुकूल नीतियों ने प्रदेश में निवेश अनुकूल पर्यावरण तैयार किया है | इन पारदर्शी नीतियों तथा सुधारों के माध्यम से उत्तर प्रदेश भारत के सर्वाधिक अधिमानित निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है |
भविष्य उन निवेशकों की ओर देख रहा है जो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों से तारतम्य बिठाते हुए भारत को एक नया आकार दे रहे होंगे | राज्य न केवल निवेशकों को आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान करता है बल्कि यह सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम “निवेश मित्र” पोर्टल के माध्यम से वाणिज्यिक समुदाय को उनके सपनों को यथार्थ में परिवर्तित करने में पूर्ण सहायता प्रदान करता है |