एक समृद्ध संसाधन आधार के साथ उत्तर प्रदेश भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 8% का योगदान देती है । प्रदेश में इसकी लगभग 24 करोड़ जनसंख्या से बना देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता आधार है । उत्तर प्रदेश के पास एक प्रमुख जनसांख्यिकीय लाभांश है (इसकी 56% जनसंख्या कार्यशील वर्ग में आती है) जो भविष्य की प्रगति का एक प्रमुख कारक होगा ।
उत्तर प्रदेश आज “व्यापारिक सुगमता” के क्षेत्र में भारत सरकार के वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत उद्योग तथा आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग की “व्यापार सुधार कार्य योजना” के अंतर्गत देश में सगर्व दूसरे स्थान पर है । पिछले 3 वर्षों में “व्यापारिक सुगमता” रैंकिंग में 10 अंकों के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर आना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में निवेश के पर्यावरण को परिवर्तित करने के सतत प्रयासों को स्पष्टतय: वर्णित करता है