जनबल  |  इन्वेस्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत

जनबल

मुख्य पृष्ठ  »  उत्तर प्रदेश में निवेश  »  जनबल

राज्य के वृहद जनसांख्यिकीय विभाजन के चलते 240 मिलियन जनसंख्या का 56% भाग कार्यशील आयु वर्ग में है | इस लाभ के पूरक के रूप में राज्य के नागरिकों की रोज़गारपरकता में वृद्धि के निमित्त सरकार की बहुत सी पहलें इस प्रकार हैं :-

  • उद्योगों को अनवरत श्रम की आपूर्ति के दृष्टिगत, राज्य सरकार ने राज्य व ज़िला स्तर पर “सेवायोजन एवं रोजगार”  नाम से दो अलग अलग बोर्डों  का सृजन किया है
  • राज्य सरकार ने “रोजगार मिशन” भी लांच किया है जो उद्योग व श्रम के मध्य एक कड़ी की भूमिका निभाते हुए क्षमता मापन का कार्य करता है
  • “सम्पूर्ण शिक्षा” पोर्टल लांच किया गया है जहां से शिक्षा से संबन्धित सभी जानकारियों व मार्गों को एक्सेस किया जा सकता है | यह संस्थानों, रोजगार जंक्शन तथा छात्रों के बीच एक कड़ी के रूप  में कार्य करता है |
  • सेवा मित्र एप्प www.sewamitra.up.gov.in लांच किया गया जो सार्वजनिक व निजी नियोक्ताओं व श्रमिकों के मध्य एक सक्रिय इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करता है

अधिक जानकारी हेतु लॉगऑन करें
राज्य के जनसांख्यिकीय लाभों के बारे में अधिक जानने हेतु यहाँ क्लिक करें

राज्य से भर्ती होने तथा अधिक जानने के लिए, कृपया सेवायोजन पोर्टल का अवलोकन करें

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक्स
श्रम विभाग www.uplabour.gov.in
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन www.skpuplabour.in