निवेश मित्र (सिंगल विंडो क्लीयरेंस)  |  इन्वेस्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत

निवेश मित्र (सिंगल विंडो क्लीयरेंस)

मुख्य पृष्ठ  »  हम कैसे समर्थन करते हैं  »  निवेश मित्र (सिंगल विंडो क्लीयरेंस)

 “निवेश मित्र” की परिकल्पना एक सरल, उपयोक्ता अनुकूल तथा उद्यमी केन्द्रित वेब एप्लीकेशन के रूप में की गई थी जो विद्यमान एवं आगामी निवेशकों तथा उद्यमियों को संबन्धित विभाग से ऑनलाइन अनापत्ति प्रमाणपत्र/क्लीयरेंस न्यूनतम प्रयास व “भागदौड़” के प्राप्त करने में सक्षम बनाता है ।
जो उद्यमी लघु, मध्यम एवं वृहद पैमाने का उद्योग स्थापित कर रहे हैं, उन्हें इस माध्यम से आवेदन अवश्य प्रस्तुत करना होगा । उद्यमी अपने आवेदनों के प्रक्रिया शुल्क के रूप में इंटेरनैट बैंकिंग, राजकोष तथा अन्य ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं । यह एप्लिकेशन एक निश्चित समय सीमा के भीतर आवेदकों को उनके आवेदन की वर्तमान स्थिति देखने में भी सहायता करती है । यह पोर्टल क्रमागत तथा समयबद्ध रूप से विभिन्न विभागों से बिना वास्तविक भ्रमण के ही क्लीयरेंस प्राप्त में सहायता प्रदान करता है | निवेश मित्र पोर्टल सभी संबन्धित विभागों के विषय में सूचनाएँ, शासनादेश, प्रोसेस फ़्लो उनके नियमावलियों व दिशानिर्देश सहित प्रदान करता है | निवेश मित्र सम्पूर्ण राज्य में लागू है |

निवेश मित्र की दूरदर्शिता

  • उद्योग के समग्र विकास में मैत्री नुकूल वातावरण बनाने में प्रगतिशील नियामक प्रक्रिया, दक्ष प्रणाली तथा प्रभावी मापनीय समयसीमा के माध्यम से सहयोग प्रदान करना

निवेश मित्र का लक्ष्य :

  • अनुपालनों को सरल तथा उपयोक्तानुकूल बनाना
  • नियामक सुधारों को प्रभावी बनाना
  • निवेशकों हेतु सुविधायन प्रक्रिया को सरल करना
  • गुणवत्ता युक्त सेवाओं पारदर्शिता के साथ प्रदान करना
  • विभागीय प्रक्रियाओं का एंड -टू -एंड डिजिटलीकरण करना

निवेश मित्र के उद्देश्य :

  • पोर्टल का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में उद्यमियों को इलेक्ट्रोनिक माध्यम पर आधारित ऑनलाइन आवेदन, उसकी स्थिति जानना तथा ऑनलाइन शुल्क जमा करने जैसी सुविधाएं प्रदान कर व्यापार में सुगमता को सक्षम बनाना है
  • निवेश मित्र पोर्टल तमाम प्रकार की सूचनाओं/अनापत्ति प्रमाणपत्रों/अनुज्ञप्तियों/स्वीकृतियों पर कार्य करते हुए सिंगल पॉइंट (ऑनलाइन) इंटरफ़ेस तथा एक समयबद्ध क्लीयरेंस प्रणाली प्रदान करता है