क्षेत्र अवलोकन

  • 28 गीगा वाट

    राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादित करने की क्षमता

  • 30%

    राज्य में (2017-2018) में नवीकरणीय ऊर्जा के संपर्क में रहे ग्रिडों की उत्पादन क्षमता में 30%
    की वृद्धि
    हुई

  • 4.39 लाख

    राज्य में 4.39 लाख बायो-गैस के प्लांट



































































































  • 2000 मेगावाट

    राज्य द्वारा 200 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य

प्रमुख सक्षमकर्ता

  • विशाल राज्य में मौजूद हरित विकेंद्रीकृत
  • कच्चे माल की प्रचुरता यथा खोई व धान की भूसी आदि
  • राजकीय योजना यथा सौर व अल्ट्रा मेगा सौर ओरर्जय परियोजना, कुसुम
    योजना, ग्राम
    विद्युतीकरण
    कार्यक्रम
  • उदार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश व्यवस्था स्वचालित माध्यम से 100%
    प्रत्यक्ष विदेशी
    निवेश
  • बुंदेलखण्ड में उच्च सौर विकिरण वाले भू क्षेत्रों की प्रचुरता
    उत्तर प्रदेश में
    सौर पार्क
    स्थापित करने हेतु अनुकूल
  • भूमि सुधार उत्तर प्रदेश में बिना भूप्रयोग परिवर्तन किए कृषि भूमि
    पर सौर ऊरर्जा
    परियोजनाओं की अनुमति

नीति के प्रमुख समर्थन

  • अनुवृत्ति की छवि

    अनुवृत्ति

  • स्टाम्प शुल्क छूट की छवि

    स्टाम्प शुल्क छूट

  • नवीकरणीय पार्क हेतु प्रोत्साहन की छवि

    नवीकरणीय पार्क हेतु प्रोत्साहन

  • व्हिद्युत शुल्क छूट की छवि

    व्हिद्युत शुल्क छूट

प्रमुख सहभागी

प्रमुख सहभागी की छवि

विशेषज्ञ  की छवि

क्षेत्र विशेषज्ञ

  •  
  •  
  •  

आपत्ति दर्ज करें

 

  • इन्वेस्ट यूपी
  • चौथी मंजिल ब्लॉक ए पिकअप भवन
    लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010
  • +91-522-2720236, 2720238
  • info[at]investup[dot]org[dot]in