इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग (इलेक्ट्रिक वाहन गतिशीलता नियोजन)  |  इन्वेस्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत

इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग (इलेक्ट्रिक वाहन गतिशीलता नियोजन)

मुख्य पृष्ठ  »  हम कैसे समर्थन करते हैं  »  इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग (इलेक्ट्रिक वाहन गतिशीलता नियोजन)

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में व्यापक इलेक्ट्रिक वाहन गतिशीलता (मोबिलिटी) योजना

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहित करने तथा नगरीय परिवहन प्रणालियों को दीर्घकालिक परिवहन-व्यवस्था में परिवर्तित करने के प्रयोजन हेतु व्यापक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी योजना, उत्तर प्रदेश सरकार, नीति आयोग एवं एशियन डेवलपमेंट बैंक के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है। व्यापक इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी योजना के अंतर्गत लखनऊ को लाइटहाउस सिटी के रूप में चयनित किया गया है तथा इसे उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 के अंतर्गत नगर निगमों वाले 17 अन्य नगरों में कार्यान्वित करने की योजना है।

व्यापक इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी योजना का उद्देश्य:

  • 1) यथोचित प्रोत्साहन, नियोजन प्रणालियों एवं इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग के प्रति जागरूकता सृजन के माध्यम से चयनित टियर-1 नगरों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम के प्रभावी विकास के उद्देश्य से अवसरों को चिन्हित करना एवं बाधा-रहित करना, जिससे देश के शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एक प्रगतिशील ढांचा विकसित हो सके।
  • 2) परिवहन के विभिन्न साधनों एवं गतिशीलता के माध्यमों में त्वरित गति से ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम लागू करने के लिए नगर-विशिष्ट रोडमैप तैयार करना तथा इलेक्ट्रिक वाहन अंगीकरण से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों में नगर प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशालाएं आयोजित करते हुए क्षमता विकास कार्यक्रमों को संचालित करना ।
  • 3) इलेक्ट्रिक वाहन अंगीकरण से संबंधित प्रमुख क्षेत्रों में पायलट कार्यक्रमों, प्रौद्योगिकी तथा नियमों को लागू करने के लिए क्षमता-विकास कार्यक्रम तैयार करना, जिससे नवाचार-आधारित दृष्टिकोण से इलेक्ट्रिक वाहन इकोसिस्टम तथा आधारभूत ढाँचे को विकसित किया जा सके।

इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी योजना का सफल कार्यान्वयन सरकारी एजेंसियों, निजी क्षेत्र की संस्थाओं एवं संबंधित हितधारकों के बीच सहभागिता एवं सहयोग पर निर्भर करता है। वाहन निर्माताओं, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं, विद्युत आपूर्ति सुविधाओं एवं परिवहन संस्थाओं की विशेषज्ञता तथा संसाधनों का लाभ प्राप्त करने के लिए उक्त संस्थाओं के साथ सहयोग आवश्यक है।

लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी योजना का लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना, वायु गुणवत्ता में सुधार करना एवं नगर वासियों के जीवन स्तर का उन्नयन करना है। यह योजना नगर के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौती के निवारण हेतु प्रतिबद्धता के अनुरूप है। लखनऊ में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अंगीकरण अन्य शहरों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में कार्य करेगा, जो दीर्घकालिक गतिशीलता के लिए लखनऊ शहर की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा तथा एक समग्र दृष्टिकोण से नगरीय परिवहन तंत्र में सकारात्मक परिवर्तन को परिलक्षित करेगा।