क्षेत्र अवलोकन

  • (डी आई सी)

    बुंदेलखंड क्षेत्र में भारत सरकार
    द्वारा रक्षा
    औद्योगिक गलियारे की स्थापना
    की घोषणा की गई है

  • रू. 50,000 करोड़

    का निवेश तथा 2.5
    लाख रोज़गार अपेक्षित

  • सबसे बड़ा

    एस एम ई आधार जो रक्षा
    उद्योग हेतु उपयुक्त है

  • 5000 हेक्टेयर

    विकसित भूमि रक्षा
    औद्योगिक गलियारे हेतु

  • 9 नगर यथा

    चित्रकूट, झांसी, कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद,
    मेरठ, गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे द्वारा लाभान्वित

प्रमुख सक्षमकर्ता

  • उदार शासकीय योजनाएं जिसमें भारत सरकार की पुनिरीक्षित मेक –II
    प्रक्रियाओं ,
    रक्षा क्रय तथा उत्पादन नीति के अंतर्गत उदार ऑफसेट सीमाएँ सम्मिलित हैं
  • 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश रक्षा उद्योग में अनुमन्य है जिसमें
    से 74%
    स्वचालित प्रणाली से तथा उसके बाद प्रशासकीय प्रणाली से
  • सक्षम योजनाएं प्रधानमंत्री सम्पदा योजना, मेगा फ़ूड पार्क, कोल्ड
    चेन, कृषि
    प्रसंस्करण क्लस्टर, खाद्य प्रसंस्करण/संकरण की क्षमता का विस्तार तथा एफ एस क्यू ए अवसंरचना
  • 7 आयुध निर्माणियाँ
    4 हिएलि इकाइयाँ
    2 लघु शस्त्र /फील्ड गन फ़ैक्ट्रियाँ
  • शोध व विकास का तंत्र रक्षानुसंधान व विकास संगठन, ए एसईआरडीसी, हि ए
    लि , आईआईटी
    कानपुर एयरोस्पेस डिवीज़न, आई आई टी बी एच यू
    तथा अन्य फॉरेंसिक प्रयोगशालाएं

प्रमुख नीति समर्थन

  • पूंजीगत अनुवृत्ति की छवि

    पूंजीगत
    अनुवृत्ति

  • सी एफ़ सी हेतु अनुदान की छवि

    सी एफ़ सी
    हेतु अनुदान

  • परिवहन अनुवृत्ति की छवि

    परिवहन
    अनुवृत्ति

  • प्रौद्योगिकी स्थानांतरण अनुवृत्ति की छवि

    प्रौद्योगिकी स्थानांतरण
    अनुवृत्ति

प्रमुख सहभागी

प्रमुख सहभागी की छवि

विशेषज्ञ की छवि

क्षेत्र विशेषज्ञ

  •  
  •  
  •  

आपत्ति दर्ज करें

 

  • इन्वेस्ट यूपी
  • चौथी मंजिल ब्लॉक ए पिकअप भवन
    लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010
  • info[at]investup[dot]org[dot]in