उत्तर प्रदेश इलेक्ट्राॅनिक्स विनिर्माण नीति 2017  |  इन्वेस्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्राॅनिक्स विनिर्माण नीति 2017

मुख्य पृष्ठ  »  उत्तर प्रदेश इलेक्ट्राॅनिक्स विनिर्माण नीति 2017

नीति के प्रमुख उद्देश्य

  •  राज्य में व्यापार के आकर्षक पारिस्थितिकी तंत्र का विकास एवं संवर्धन करना की छवि राज्य में व्यापार के आकर्षक पारिस्थितिकी तंत्र का विकास एवं संवर्धन करना
  •  राज्य के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना की छवि राज्य के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना
  • राज्य में घरेलू/विदेशी निवेश के लिए ई एस डी एम पार्क की स्थापना को बढ़ावा देना की छवि राज्य में घरेलू/विदेशी निवेश के लिए ई एस डी एम पार्क की स्थापना को बढ़ावा देना
  •  राज्य के भीतर रोजगार के अवसर विकसित करना व  उन्हें बढ़ावा देना  राज्य के भीतर रोजगार के अवसर विकसित करना व उन्हें बढ़ावा देना

नीति की प्रमुख विशेषताएँ

  • पूंजीगत अनुवृत्ति – भूमि के अतिरिक्त रू.5 करोड़ तक की अन्य स्थैतिक पूंजियों पर @15% की अनुवृत्ति
  • ब्याज अनुवृत्ति –  अधिकतम रू. 1 करोड़ प्रतिवर्ष प्रति इकाई @ 5% की दर से अधिकतम 7 वर्षों हेतु
  • स्टाम्प शुल्क – भूमि के क्रय/पट्टे पर देने पर स्टाम्प शुल्क में @100% की छूट
  • एकस्व दावों पर प्रोत्साहन –  एकस्व दावों की वास्तविक लागत पर @100% की प्रतिपूर्ति – रू.5,00,000 तक के घरेलू एकस्व दावे तथा .रू.10,00,000  तक के अंतर्राष्ट्रीय एकस्व दावे  
  • राज्य वस्तु व सेवा कर प्रतिपूर्ति – भूमि के अतिरिक्त अन्य स्थैतिक पूंजी निवेश पर 10 वर्षों हेतु @100% की दर से प्रतिपूर्ति
  • भूमि पर छूट –  राज्य संस्थाओं से भूमि क्रय करने पर वैयक्तिक ईएसडीएम इकाइयों तथा ईएमसी एसपीवी/ईएसडीएम पार्कों को ई एम ज़ेड के भीतर ही स्थापित करने पर प्रचलित दरों से @25% की छूट

नीति दस्तावेज़ डाउनलोड करें (भाषा अंग्रेज़ी) साइज :956 KB अंतिम अद्यतित – अक्टूबर 14,
2021


उत्तर प्रदेश  इलेक्ट्राॅनिक्स विनिर्माण नीति 2017 की छवि

नीतियां तथा शासनादेश