उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति 2017

मुख्य पृष्ठ  »  उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति 2017

नीति के प्रमुख उद्देश्य

पीछे जाएँ

  • राज्य में व्यापार का एक आकर्षक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना व उसे बढ़ावा देना की छवि राज्य में व्यापार का एक आकर्षक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना व उसे बढ़ावा देना
  • मानव विकास व अवसंरचना विकास को आई टी सिटी, आई टी पार्क तथा आई टी-बी पी एम इकाइयों के माध्यम से बढ़ावा देना की छविमानव विकास व अवसंरचना विकास को आई टी सिटी, आई टी पार्क तथा आई टी-बी पी एम इकाइयों के माध्यम से बढ़ावा देना
  • स्टार्टअप, इंक्यूबेटर, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को बढ़ावा देकर उद्यमिता व नवाचार का स्थापन व पोषण करना की छविस्टार्टअप, इंक्यूबेटर, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को बढ़ावा देकर उद्यमिता व नवाचार का स्थापन व पोषण करना
  • नागरिक केन्द्रित सेवाओं के सृजन के माध्यम से डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, इस प्रकार समाज के सभी अंगों में कल्याण का सृजन करना की छविनागरिक केन्द्रित सेवाओं के सृजन के माध्यम से डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, इस प्रकार समाज के सभी अंगों में कल्याण का सृजन करना

नीति की प्रमुख विशेषताएँ

  • ब्याज अनुवृत्ति – @5% प्रति वर्ष 7 वर्षों के लिए
  • स्टाम्प शुल्क – 3 वर्षों के भीतर संचालन प्रारंभ करने की शर्त के साथ भूमि/कार्यालय स्थान का क्रय/पट्टे पर देना/आई टी/आई टी ई एस हेतु भवन लेने पर स्टाम्प शुल्क से @100% की छूट
  • विद्युत शुल्क – वाणिज्यिक संचालन प्रारंभ किए जाने के बाद 10 वर्षों तक नई आई टी/आई टी ई एस इकाइयों को विद्युत शुल्क से @100% छूट
  • ईपीएफ़ अनुदान – वाणिज्यिक संचालन प्रारंभ होने के बाद उत्तर प्रदेश के मूल निवासी आई टी/ आई टी ई एस पेशेवरों को लगातार 1 वर्ष तक रोज़गार प्रदान करने पर उनके हेतु किए गए कुल ई पी एफ़ भुगतान की @100%
    प्रतिपूर्ति
  • प्रमाणन हेतु प्रोत्साहन – अधिकतम 3 प्रमाणन तक प्रति इकाई रुपए 25 लाख की कुल सीमा
  • भर्ती सहायता – टायर-II वी टायर-III शहरों में स्थित प्रति कर्मचारी 20,000 रूपए इस शर्त के साथ कि उसका रोजगार न्यूनतम 6 महीने तक जारी रहे तथा आई टी- बी पी एम क्षेत्र में कम से कम 50 विद्यार्थियों की वार्षिक भर्ती, जो उत्तर प्रदेश आधारित महाविद्यालयों से भर्ती हुए हों
  • एकस्व अनुरोध दायर अनुवृत्ति – स्वीकृत एकस्व दावों की वास्तविक लागत पर @100% तक अनुवृत्ति
  • भूमि हेतु प्रावधान – कुछ विशेष शर्तों के साथ राज्य एजेंसियों से क्रय की गई भूमि की लागत पर 25% तक की प्रतिपूर्ति

नीति दस्तावेज़ डाउनलोड करें (भाषा अंग्रेज़ी) साइज :676 KB अंतिम अद्यतित – अक्टूबर 14,
2021


उत्तर प्रदेश आईटी एवं स्टार्टअप नीति 2017 की छवि

नीति एवं शासनादेश