उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग नीति 2017

मुख्य पृष्ठ  »  उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग नीति 2017

नीति के मुख्य उद्देश्य

पीछे जाएँ

  • नए रोज़गार सृजित करने हेतु निवेश आकर्षित करना की छविनए रोज़गार सृजित करने हेतु निवेश आकर्षित
    करना
  • मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना तथा कपड़े की घरलू मांग को पूर्ण करना की छवि मेक इन इंडिया को बढ़ावा
    देना तथा कपड़े की घरलू मांग को पूर्ण करना
  •  पिछड़े क्षेत्रों में कपड़ा उद्योग के विकास को बढ़ावा देना  की छवि पिछड़े क्षेत्रों में कपड़ा उद्योग
    के विकास को बढ़ावा देना
  • कपड़ा उद्योग में कुशल श्रम की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करना की छवि कपड़ा उद्योग में कुशल श्रम
    की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करना

नीति की प्रमुख विशेषताएँ

  • भूमि अनुवृत्ति – राज्य संस्थाओं से भूमि क्रय करने पर भूमि मूल्य की 50% अनुवृत्ति
    (गौतम बुद्ध नगर में 30%)
  • स्टाम्प शुल्क छूट @100% (गौतम बुद्ध नगर में 75%)
  • 10 वर्षों हेतु एस जी एस टी वापसी @90 % – सूक्ष्म,लघु, एवं मध्यम उद्यम इकाइयों को @90%, बड़ी इकाइयों को 80%
  • विद्युत शुल्क छूट – @100% नई इकाइयों को 10 वर्षों हेतु
  • पूंजी निवेश अनुवृत्ति – @25% संयंत्र व मशीनरी हेतु निवेश पर आधारित
  • ब्याज अनुवृत्ति – @7% अथवा 1 करोड़ तक – 7 वर्षों हेतु टी यू एफ एस के अन्तर्गत क्रय किए जाने पर (गौतम बुद्ध नगर में रू॰ 75 लाख तक)
  • अवसंरचना ब्याज अनुवृत्ति – @5% अथवा 1 करोड़ तक प्रति इकाई – 5 वर्षों हेतु अवसंरचनात्मक सुविधाएं विकसित करने हेतु
  • गुणवत्ता विकास अनुवृत्ति @ 5% -1 करोड़ तक 5 वर्षों हेतु प्रति प्रयोगशाला शोध एवं गुणवत्ता सुधार कार्यों हेतु
  • ईपीएफ़ प्रतिपूर्ति – 5 वर्षों तक – नई इकाइयां जिनमें न्यूनतम 100 कर्मचारी हों को @50% तथा इकाइयां जिन में न्यूनतम 200 कर्मचारी हों , टेक्सटाइल पार्क हेतु विशेष प्रोत्साहन
  • स्टाम्प शुल्क से छूट – – विकासकर्ता को @100% तथा भूखंड/इकाई के प्रथम क्रेता को @50% (गौतम बुद्ध नगर जनपद के अतिरिक्त)
  • ब्याज अनुवृत्ति – 50 करोड़ तक की भूमि का क्रय करने पर 7 वर्षों तक ब्याज में @50% की अनुवृत्ति तथा स्टाफ आवास, छात्रावास/डोरमिटरी के निर्माण हेतु 7 वर्षों तक ब्याज अनुवृत्ति @60%

नीति दस्तावेज़ डाउनलोड करें (भाषा अंग्रेज़ी) साइज :125 KB अंतिम अद्यतित –
अक्टूबर 15, 2021
   नीति दस्तावेज़ डाउनलोड करें (भाषा हिन्दी) साइज :2.34 MB अंतिम अद्यतित – अक्टूबर 15, 2021


  उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग नीति 2017 की छवि