एक जनपद-एक उत्पाद योजना 2018  |  इन्वेस्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत

एक जनपद-एक उत्पाद योजना 2018

मुख्य पृष्ठ  »  एक जनपद-एक उत्पाद योजना 2018

नीति के मुख्य उद्देश्य

पीछे जाएँ

  • स्थानीय शिल्प/कौशल तथा कला को  संरक्षण, विकास व बढ़ावा देना की छविस्थानीय शिल्प/कौशल तथा कला को संरक्षण,
    विकास व बढ़ावा देना
  • आय तथा  स्थानीय रोज़गार में वृद्धि करना की छविआय तथा स्थानीय रोज़गार में वृद्धि करना
  • उत्पाद की गुणवत्ता तथा कौशल विकास को बढ़ावा देना की छविउत्पाद की गुणवत्ता तथा कौशल विकास को बढ़ावा देना

नीति के प्रमुख बिन्दु

योजना के क्रियान्वयन हेतु, प्रत्येक जनपद के उत्पादों के लिए निम्नलिखित कार्यवाहियाँ की जानी हैं

  • परिसंचरण, हितधारक, कुल उत्पादन, निर्यात, कच्चे माल की उपलब्धता तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था पर डाटाबेस तैयार करना
  • उत्पादन, विकास तथा उत्पाद के विपणन की संभावना के संबंध में शोध करना
  • उत्पाद विकास, विपणन प्रोत्साहन तथा संबन्धित शिल्पकारों व कार्मिकों के रोजगार व मजदूरी में वृद्धि हेतु सूक्ष्म योजना तैयार करना
  • जनपद, राज्य, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार, प्रसार व विपणन के अवसर प्रदान करना
  • मुद्रा, पीएमईजीपी, भारत सरकार की स्टैंड अप योजनाओं, साथ ही साथ नई व विद्यमान इकाइयों हेतु वांछित निधि की व्यवस्था हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा रोज़गार योजना व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के साथ आवश्यक समन्वय, | उद्देश्य की पूर्ति हेतु आवश्यकता के अनुसार नई योजनाओं को प्रारम्भ करना
  • सहकारी व स्वयं सहायता समूहों का गठन करना, सामान्य व तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित करना तथा प्रौद्योगिकी विकास करना

नीति पत्रजात डाउनलोड करें (भाषा अंग्रेज़ी साइज :82.2 MB अंतिम
अद्यतित – अक्टूबर 14, 2021)


  एक जनपद-एक उत्पाद योजना 2018 की छवि